पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट हटाया गया, रिकवरी मुश्किल
लाइव अपडेट पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट हटाया गया, रिकवरी मुश्किल
- पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ही हालत काफी खराब होने की खबर आ रही है। पाकिस्तान में उनके समर्थक उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। परवेज मुशर्रफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि अब वे वेंटिलेटर पर नहीं है।
— ANI Digital (@ani_digital) June 10, 2022
बताया जा रहा है कि मुशर्रफ एमाइलॉयडोसिस बीमारी के कारण पिछले तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं। खबर आ रही है कि उनकी रिकवरी कर पाना मुश्किल है, उनके अंग खराब हो चुके हैं। परवेज मुशर्रफ लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं। साल 2016 में वह इलाज के लिए दुबई गए थे, तभी से वो वहीं रह रहे हैं।
— Pervez Musharraf (@P_Musharraf) June 10, 2022
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष इफज़ाल सिद्दीकी ने ट्वीट किया कि जनरल परवेज मुशर्रफ घर पर थोड़े बीमार हैं। लेकिन हमेशा की तरह पूरी तरह सतर्क हैं, कृपया फेक न्यूज न सुनें। बस उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें, अमीन।
— Ifzaal Siddique (@ifzaalsiddiqui) June 10, 2022
मुशर्रफ के निधन की खबर वायरल
इस बीच कुछ वेबसाइट और चैनल्स परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर प्रकाशित कर चुके हैं। जिसके बाद उनके करीबियों की तरफ से इस तरह के स्टेटमेंट और पोस्ट सामने आए हैं।