Russia: विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO बैठक में शामिल होने मास्को पहुंचे, चीनी समकक्ष से हो सकती है बातचीत

Russia: विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO बैठक में शामिल होने मास्को पहुंचे, चीनी समकक्ष से हो सकती है बातचीत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-08 19:05 GMT
Russia: विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO बैठक में शामिल होने मास्को पहुंचे, चीनी समकक्ष से हो सकती है बातचीत
हाईलाइट
  • एससीओ में भारत और चीन शामिल
  • गुरुवार को चीन से द्विपक्षीय बैठक हो सकती है
  • तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को अपने चार दिवसीय दौरे के लिए मास्को पहुंच गए हैं। इस दौरान वे यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आठ सदस्यीय SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने मॉस्को पहुंचे थे।

ज्ञात हो कि मॉस्कों में होने वाली परिषद की यह तीसरी बैठक होगी, जिसमें भारत पूर्ण सदस्य के तौर पर सम्मिलित होगा। SCO बैठक से अलग विदेश मंत्री के अपनी चीनी समकक्ष वांग यी के साथ गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा पर पर तनाव बढ़ने के बीच उनकी बैठक होने की संभावना है।

SCO में भारत और चीन शामिल
बता दें कि SCO के सदस्य देशों में, भारत और चीन भी शामिल हैं। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंगही के साथ यहां दो घंटे से अधिक समय तक बैठक की थी। 

तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री से मिले जयशंकर
रूस जाने के दौरान जयशंकर मंगलवार को तेहरान में रुके और अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ के साथ वार्ता की, जिसमें द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय घटनाक्रमों के विभिन्न पहलू शामिल थे। उन्होंने ट्वीट किया कि तेहरान में रुकने के दौरान ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ उपयोगी बैठक हुई। द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई और क्षेत्रीय घटनाक्रमों का जायजा लिया गया। बेहतरीन मेहमानवाजी के लिए उनका धन्यवाद।

Tags:    

Similar News