लेबनान में कोरोना के मामले बढ़े, राष्ट्रपति ने देशवासियों की टीकाकरण कराने की अपील
कोरोना की तीसरी लहर लेबनान में कोरोना के मामले बढ़े, राष्ट्रपति ने देशवासियों की टीकाकरण कराने की अपील
- बिना टीकाकरण वाले लोगों में बढ़ रहा है कोरोना
डिजिटल डेस्क, बेरूत। लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन ने सोमवार को देश के नागरिकों से कोरोना के खिलाफ टीका लगवाने का आग्रह किया है। ये जानकारी लेबनान के प्रेसीडेंसी के एक बयान से सामने आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि औन ने लोगों से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित टीकाकरण अभियानों का हिस्सा बनने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने कहा हमने खास तौर से बिना टीकाकरण वाले लोगों में कोरोना मामलों की वृद्धि देखी है।
क्रिसमस और नए साल के दौरान बड़ी संख्या में लेबनानी प्रवासियों के लौटने के कारण देश में मामलों में वृद्धि देखी गई है। लेबनान में कोरोना के कुल 732,733 मामले हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,154 हो गई है। अब तक केवल 36 प्रतिशत आबादी को ही कोरोना के दोनों टीके लगे हैं।
(आईएएनएस)