भारत दौरे से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- मोदी है तो मुमकिन है

भारत दौरे से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- मोदी है तो मुमकिन है

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-13 03:03 GMT
हाईलाइट
  • अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो इसी महीने भारत का दौरा करेंगे
  • पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत आने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। भारत दौरे से पहले बुधवार को माइक पोम्पियो ने बीजेपी के चुनावी नारे "मोदी है तो मुमकिन है" का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा, देखना चाहता हूं मोदी दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत कैसे बनाते हैं।

दरअसल बुधवार को माइक पोम्पियो ने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के इंडिया आइडियाज समिट में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, जैसा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान नारा दिया "मोदी है तो मुमकिन है" और उन्होंने इसे सच कर दिखाया, मैं भी भारत और अमेरिका के बीच संबंध को आगे बढ़ते देख रहा हूं। उम्मीद है वे अमेरिका के साथ रिश्तों को और मजबूत करेंगे।

पोम्पियो 24 से 30 जून तक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के चार देशों- भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा, पोम्पियो की हिंद-प्रशांत के चार देशों की यात्रा का मकसद अमेरिका की महत्वपूर्ण देशों के साथ साझेदारियों को और मजबूत करना है।

Tags:    

Similar News