अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीरियल ब्लास्ट, 66 लोग घायल

अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीरियल ब्लास्ट, 66 लोग घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-19 10:56 GMT
अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीरियल ब्लास्ट, 66 लोग घायल
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए सिलसिलेवार धमाके

डिजिटल डेस्क, काबुल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को अफगानिस्तान सिलसिलेवार धमाकों से दहल उठा। ये सीरियल ब्लास्ट अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए हैं। इस घटना में 66 लोगों के घायल होने की खबर है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि, अफगानिस्तान की सरकार ने देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को शनिवार को हुए धमाकों के बाद ही स्थगित कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक जगहों पर एक के बाद एक लगभग 10 धमाके हुए। अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली हैं। माना जा रहा है कि धमाकों के पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) और तालिबान आतंकी संगठनों का हाथ हो सकता है।

गौरतलब है कि, इससे पहले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी। इस धमाके में 63 लोग मारे गए थे और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Tags:    

Similar News