अफगानिस्तान : राजधानी काबुल में कार बम ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत और 7 घायल
अफगानिस्तान : राजधानी काबुल में कार बम ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत और 7 घायल
डिजिटल डेस्क, काबूल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कार बम विस्फोट होने की वजह से 7 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अफगानिस्तान के मीडिया चैनल "टोलो न्यूज" के मुताबिक यह धमाका आज (बुधवार) सुबह करीब 7:25 बजे काबुल के पी डी 15 इलाके में हुआ। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि फिलहाल इस धमाके के टारगेट एरिया की कोई जानकारी नहीं है। अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
At least seven people were killed and seven others sustained injuries in a car bomb explosion in Kabul on Wednesday morning, Afghan Interior Ministry said
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/lKXgSHJuKy pic.twitter.com/UACz4BgTjY
धमाके के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है। वहीं अब तक धमाके में 7 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन नसरत रहीमी ने आशंका जताते हुए कहा कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इलाके की पार्किंग में खड़े कई वाहन भी धमाके में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।