अफगानिस्तानः काबुल में शादी समारोह में ब्लास्ट, 63 की मौत, 180 घायल

अफगानिस्तानः काबुल में शादी समारोह में ब्लास्ट, 63 की मौत, 180 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-18 02:32 GMT
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में हुआ बड़ा धमाका

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार रात एक शादी समारोह में बम धमाका हो गया है। इस आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की यह घटना काबुल के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक वेडिंग हॉल में हुई। हमले के वक्त हॉल में एक हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद थे।

बताया जा रहा है, जब धमाका हुआ, उस समय वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था। ब्लास्ट के बाद वहां अफरातफरी मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि, इससे 10 दिन पहले भी काबुल में बम धमाका हुआ था, जिसमें 95 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका एक कार में किया गया था।

 

Tags:    

Similar News