बलूचिस्तान में मारे गये 7 आतंकी

आतंकियों का सफाया बलूचिस्तान में मारे गये 7 आतंकी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-26 10:00 GMT
बलूचिस्तान में मारे गये 7 आतंकी
हाईलाइट
  • बलूचिस्तान में मारे गये 7 आतंकी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित संगठन से जुड़े सात आतंकवादी मारे गए। पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विभाग के हवाले से बताया कि सीटीडी कर्मियों ने बुधवार देर रात लोरलाई जिले के कोहर बांध इलाके में अभियान चलाया, जिसके दौरान आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलियां चला दी।

सीटीडी ने कहा कि आतंकवादियों और पुलिस के बीच गोलीबारी में सात आतंकवादी मारे गए, उनके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया कि फरार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान ठिकाने से विस्फोटक, हथगोले और असॉल्ट राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

 

(आईएएनएस

Tags:    

Similar News