पिछले 24 घंटे में कोविड के 15 हजार 294 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार
ईरान कोरोना वायरस पिछले 24 घंटे में कोविड के 15 हजार 294 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 55 लाख के पार
- ईरान में कोरोनावायरस के 15
- 294 नए मामले
डिजिटल डेस्क, तेहरान। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 15,294 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,508,885 हो गई। इसकी जानकारी ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के अपडेट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 284 नई मौतें दर्ज होने के बाद, महामारी ने अब तक देश में 118,792 लोगों की जान ले ली है।
मंत्रालय के अनुसार, देश भर में कुल 4,897,876 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 6,502 गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं। शुक्रवार तक, 34,007,380 ईरानियों ने कोविड-19 टीकों की अपनी पहली खुराक प्राप्त की है, जबकि 15,093,292 ने दोनों खुराके ली हैं। ईरान ने फरवरी 2020 में कोविड-19 के अपने पहले मामले की सूचना दी थी।
(आईएएनएस)