पाकिस्तान सियासत: खैबर पख्तूनख्वा के CM लापता, आखिरी बार हुई थी फोन पर बात- पार्टी प्रवक्ता, शहबाज सरकार को धमकी देना पड़ा गया भारी?

  • कार्यकर्ताओं के फोन घंटों से बंद
  • सीएम ने अंतिमा बार कही थी इस्लामाबाद जाने की बात
  • रैली कर रहे पीटीआई नेता हुए थे अरेस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-10 06:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर देश में तनाव की स्थित नजर आ रही है। इसी बीच खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के लापता होने की खबर सामने आई है। दरअसल, इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में इमरान खान की रिहाई को लेकर उनकी पार्टी पीटीआई ने जमकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद सरकार ने पीटीआई के कई नेताओं को अरेस्ट किया। अब पार्टी का कहना है कि केपी के मुखिया अली अमीन गंडापुर का पता नहीं चल रहा है, वह लापता हो गए हैं। आपको बता दें कि, 2 दिन पहले मुख्यमंत्री ने शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए इमरान खान की रिहाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इमरान खान को दो हफ्ते के अंदर-अंदर रिहा कर दिया जाना चाहिए।

सीएम से आखिरी बार हुई थी कॉल पर बात

पाकिस्तानी चैनल दुनिया न्यूज के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम गंडापुर से अंतिमा बार बात सोमवार को दोपहर 2.30 बजे हुई थी। सीएम ने कहा था कि वह एक मीटिंग के लिए इस्लामाबाद जा रहे हैं। इसके बाद ना ही गंडापुर और ना ही पार्टी के कर्मचारियों से बात हो पाई। कर्मचारियों के फोन कई घंटों से बंद पड़े हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि, इससे पहले पुलिस ने पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान को संसद भवन के बाहर से अरेस्ट कर लिया था। इतना ही नहीं बल्कि पीटीआई के तेततर्रार नेता शेर अफजल मारवात को भी संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।

इस्लामाबाद में निकाली थी रैली

आपको बता दे कि, 8 सितंबर को इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने इमरान खान को जेल से रिहा करने के लिए रैली निकाली थी। यह रैली इस्लामाबाद में निकाली गई थी, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्तओं ने हिस्सा लिया था। इसी दौरान सीएम गंडापुर ने कहा था कि अगर सरकार ने खान को जेल ने नहीं निकाला तो वह खुद ही रिहा कर देंगे।

Tags:    

Similar News