ईरान-इजराइल युद्ध: ईरान ने अमेरिका को दी धमकी, इजराइल को युद्ध में सहयोग नहीं करने कहा

  • ईरान ने इजराइल पर किया रविवार सुबह को हमला
  • ईरान ने अमेरिका को इजराइल मसले से दूर रहने को कहा
  • इजराइल पर रविवार सुबह ईरान ने दागे 300 से ज्यादा मिसाइलें

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-14 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान ने इजराइल पर हमला करने के बाद अमेरिका को खुलेआम चुनौती दी है। ईरान ने साफ कहा है कि अगर अमेरिका इजराइल के जवाबी कार्रवाई का समर्थन करेगा तो ईरान अमेरिकी ठिकानों को भी निशाना बनाएगा। बता दें कि, तेहरान ने स्विट्जरलैंड के रास्ते अमेरिकी प्रशासन को यह संदेश भेजा है। इधर पहले ही अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि अमेरिका ईरान के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। लेकिन अमेरिकी रक्षा सचिव ने यह भी है कि अमेरिका इजराइल को रक्षा समर्थन करने में संकोच नहीं करेगा।

रविवार सुबह को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों को दागा। लेकिन इजराइल ने इसमें से ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। बता दें कि, ईरान ने इजराइल पर इसलिए हमला किया है कि क्योंकि, इजराइल ने दमिशक में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर कथित हमला किया है।

इजराइल पर कार्रवाई के मूड में ईरान

अमेरिका ने बताया है कि उसकी सेना ने मध्य-पूर्व में दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया है। यह सभी मिसाइलें ईरान, इराक, सीरिया और यमन की ओर से दागे गए थे। अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा कि अमेरिकी सेना इजराइल की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही, इजराइल की स्थितरता के लिए सहायता भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, 'हम ईरान और उसके प्रतिनिधियों द्वारा किए गए इन लापरवाह और अभूतपूर्व हमलों की निंदा करते हैं। हम ईरान से अपने प्रॉक्सी बलों सहित किसी भी अन्य हमले को तुरंत रोकने और तनाव कम करने का आह्वान करते हैं।'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार सुबह को इजराइल में हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि सोमवार को राजनयिक प्रतिक्रिया पर जी-7 नेताओं की बैठक बुलाएंगे। बाइडेन ने कहा, 'इजराइल में सैन्य सुविधाओं के खिलाफ एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया। मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैंने इजराइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए अभी पीएम नेतन्याहू से बात की है।' 

Tags:    

Similar News