पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क हुए मालामाल, शेयरों में उछाल के बाद एक ही दिन में 81 हजार करोड़ बढ़ी नेटवर्थ
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क हुए मालामाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इस दौरान टेस्ला की भारत में एंट्री पर भी चर्चा हुई है। बैठक के बाद एलन मस्क ने मीडिया के सामने बड़ा ऐलान कर दिया। मस्क ने कहा, "मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा। मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे। भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है।" मस्क के इस ऐलान के बाद टेस्ला के शेयरों में रफ्तार देखने को मिली। बीते 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है।
मस्क के शेयरों में उछाल
इस वक्त एलन मस्क दुनिया में अमीर शख्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। मंगलवार को पीएम मोदी के साथ मस्क की मीटिंग होने के बाद उनके शेयरों में अचानक बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मस्क की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयर मंगलवार को मार्केट क्लोज होने तक 5.34 फीसदी चढ़े। इसी के साथ एलन मस्क की नेटवर्थ में भी 9.95 अरब डॉलर यानि भारतीय रुपये में करीब 81000 करोड़ रुपये का बढ़ोत्तरी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, शेयरों में इजाफा होने के चलते अब मस्क की कुल संपत्ति बढ़कर 243 अरब डॉलर हो गई है। नेटवर्थ में अचानक आए उछाल के चलते मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अर्नाल्ट से बहुत आगे निकल गए हैं। अब दोनों अरबपतियों की नेटवर्थ का फासला बढ़कर 46 अरब डॉलर हो गया है। जो कि पीएम मोदी की मीटिंग से पहले 36 अरब डॉलर का हुआ करता था।
जानें कौन से अरबपत्ति कहां पर
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में एलन मस्क ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत में टेस्ला निवेश करेगा। पीएम से मिलने को लेकर मस्क ने कहा कि वो वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वो हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बीते 24 घंटे में दूनिया के दूसरे सबसे अमीर और फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट से की संपत्ति में 5.75 अरब डॉलर यानि 47000 करोड़ रुपये की गिरवाट दर्ज की गई है। इसी के साथ वे 197 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की संपत्ति में 212 मिलियन डॉलर बढ़कर 150 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। साथ ही चौथे स्थान पर 136 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में लैरी एलिसन और पांचवे स्थान पर 132 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स बने हुए हैं।
इसके अलावा 10 अरबपतियों की लिस्ट में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे 119 अरब डॉलर के साथ छठे नंबर पर काबिज है। स्टीव बाल्मर 117 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर बने हुए हैं। लैरी पेज 112 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें स्थान पर हैं। वहीं नौंवे नंबर पर 106 अरब डॉलर के साथ सर्गेई ब्रिन हैं। साथ ही फेसबुक कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें स्थान पर बने हुए हैं।
भारतीय उद्योगपतियों के लिए कल दिन खराब
भारत के उद्योगपतियों की बात करें तो एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 88.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 13वें स्थान और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 61.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 21वें पायदान पर हैं। बीते एक दिनों में अडानी की नेटवर्थ में 1.51 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वहीं मुकेश अबानी की नेटवर्थ में बीते दिन 901 मिलियन डॉलर की कमी आई है। इस हिसाब से देखे तो कल का दिन इन दोनों भारतीय उद्योगपतियों के लिए अच्छा नहीं रहा है।