भारत-कनाडा संबंध: PM मोदी-शाह को पहले से थी आतंकवादी निज्जर की हत्या की जानकारी? कनाडा का एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप
- कनाडा का भारत पर बड़ा आरोप
- पीएम को निज्जर की हत्या की साजिश की थी जानकारी!
- भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के रिश्ते पहले से ही ठीक नहीं चल रहे थे जो अब एक बार फिर कानाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक के बाद एक बेबुनियादी आरोपों के बीच कनाडाई मीडिया ने एक बार फिर बड़ा इल्जाम लगाया है। कनाडा की एक अखबार की न्यूज रिपोर्ट में पब्लिश किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में पहले से ही जानते थे। जिसेक बाद भारत ने बुधवार को इस रिपोर्ट को झूठा करार दिया।
मोदी, शाह सहित इन पर लगाए आरोप
आपको बता दें कि, कनाडा के अखबार में जो रिपोर्ट पब्लिश की गई थी उनमें अज्ञात कनाडाई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी (National Security Officer) के हवाले से दावा किया कि निज्जर की हत्या कनाडा में हुई थी। इसकी पूरी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को थी। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी इसे बारे में सूचित किया गया था।
कनाडा के अधिकारी ने कहा कि- कनाडा के पास इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस हत्या के बारे में पहले से ही जानकारी मिल गई थी। यह अकल्पनीय होगा कि भारत में तीन वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं ने इस मामले में आगे बढ़ने से पहले अपने पीएम के साथ ऐसी टार्गेटेड हत्याओं को लेकर बातचीत नहीं की होगी।
भारत का मुंह तोड़ जावब
भारत के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs of India) ने एक बयान जारी किया। जिसमें मंत्रालय ने इस सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- हम आमतौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडाई सरकार के एक सूत्र की ओर से कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज करना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। इस तरह के बदनाम करने वाले कैंपेन हमारे पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।