फ्लाइट में काटने का मामला: पेशाब, मारपीट, धक्का मुक्की के बाद फ्लाइट में आया काटने का मामला, अमेरिका जाने वाली फ्लाइट को मजबूरन टोक्यो लौटना पड़ा
- केबिन अटेंडेंट को दांतों से काटा
- समाचार एजेंसी एएफपी से मिली जानकारी
- फ्लाइट में 159 यात्री सवार थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार को अमेरिका जाने वाली ऑल निप्पॉन एयरवेज की एक फ्लाइट को मजबूरन टोक्यो लौटना पड़ा। नशे में धुत एक यात्री ने फ्लाइट में एक केबिन अटेंडेंट को दांतों से काट लिया था। ये कोई पहला मौका नहीं जब किसी फ्लाइट में इस तरह के कांड हुए हो, इससे पहले भी कई बार विमानों में पेशाब, मारपीट, धक्का मुक्की के मामले सामने आ चुके है।
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कथित तौर पर 55 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति नशे में धुत था, उसने नशे की हालात में एयरहोस्टेस की बांह पर बुरी तरह काट लिया था। जिससे वो घायल हो गया।
एएनए के प्रवक्ता ने घटना को लेकर कहा कि159 यात्रियों के साथ विमान के पायलटों ने फ्लाइट को वापस हानेडा हवाई अड्डे पर लैंड करा दिया, और नशे में धुत्त पैसेंजर को पुलिस के हवाले कर दिया। जापानी मीडिया के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में यात्री ने कहा मुझे कुछ याद नहीं है।
जापानी एयरलाइन ने एएफपी को बताया कि ऐसी ही एक दुर्घटना रविवार को हुई जब एक एएनए विमान शिकागो हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस के विमान के साथ टकरा गया। आपको बता दें कुछ दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की उड़ान में देरी होने पर एक पैसेंजर ने विमान के पायलट को धक्के के साथ मुक्का मारा,और कहा कि 'चलाना है तो चला वरना नीचे उतार। इस घटना की किसी ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी। फ्लाइट की उड़ान को लेकर समय से अनाउंसमेंट नहीं होने पर यात्री नाराज था। वीडियो के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने यात्री के खिलाफ कार्रवाई की।