वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.1 करोड़ के करीब: जॉन्स हॉपकिंस
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.1 करोड़ के करीब: जॉन्स हॉपकिंस
- वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 3.1 करोड़ के करीब: जॉन्स हॉपकिंस
वाशिंगटन, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में अब कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 3.1 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं मौतों की संख्या लगभग 9.6 लाख हो गई है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए नए अपडेट के मुताबिक, सोमवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 3,09,18,269 और मृत्यु की संख्या 9,59,332 हो चुकी थी।
सीएएसई के अनुसार, दुनिया में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश अमेरिका में 67,99,044 मामले और 1,99,474 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।
मामलों की संख्या में 54,00,619 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 45,44,629 मामले सामने आ चुके हैं।
मृत्यु संख्या को लेकर बात करें तो 1,36,895 के साथ ब्राजील दूसरे और 86,752 मौतों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है।
सीएसएसई के अनुसार, इन तीन देशों के बाद सबसे अधिक संक्रमण वाले शीर्ष 15 देशों में रूस (10,98,958), पेरू (7,62,865), कोलम्बिया (758,398), मैक्सिको (6,97,663), दक्षिण अफ्रीका (661,211), स्पेन (640,040), अर्जेंटीना (631,365), फ्रांस (467,614), चिली (446,274), ईरान (422,140), ब्रिटेन (396,744), बांग्लादेश (3,48,918), सऊदी अरब (3,29,754) और इराक (3,19,035) हैं।
वहीं ऐसे देश जहां 10 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं, उनमें मेक्सिको (73,493), ब्रिटेन (41,866), इटली (35,668), पेरू (31,369), फ्रांस (31,257), स्पेन (30,495), ईरान (24,301), कोलम्बिया (23,665), रूस (19,349), दक्षिण अफ्रीका (15,953), अर्जेंटीना (13,053), चिली (12,286) और इक्वाडोर (11,090) हैं।
एसडीजे-एमएनएस