जम्मू-कश्मीर में कोविड के 105 मामले सामने आए, 117 लोग हुए ठीक

Coronavirus जम्मू-कश्मीर में कोविड के 105 मामले सामने आए, 117 लोग हुए ठीक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-30 19:30 GMT
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 105 मामले सामने आए, 117 लोग हुए ठीक
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में कोविड के 105 मामले सामने आए
  • 117 लोग हुए ठीक

डिजिटल डेस्क। श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को चार दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामलों से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली है और 117 लोग ठीक हुए हैं और 105 नए मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 31 रिकवरी और 30 मामले सामने आए हैं, जबकि कश्मीर संभाग से 86 रिकवरी और 75 मामले सामने आए हैं।

कोई नया ब्लैक फंगस का मामला दर्ज नहीं किया गया है और इनकी कुल संख्या 44 पर बनी हुई है।

यहां अब तक 325,253 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 319,582 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,407 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

यहां फिलहाल सक्रिय मामले कुल 1,264 हैं, जिनमें से 336 जम्मू संभाग से और 928 कश्मीर संभाग से हैं।

 

आईएएनएस

Tags:    

Similar News