ट्रेड वॉर के बावजूद स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई के रेवेन्यू में उछाल, 23.2 फीसदी की बढ़त

ट्रेड वॉर के बावजूद स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई के रेवेन्यू में उछाल, 23.2 फीसदी की बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-30 16:30 GMT
ट्रेड वॉर के बावजूद स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई के रेवेन्यू में उछाल, 23.2 फीसदी की बढ़त
हाईलाइट
  • अमेरिका व चीन में व्यापार युद्ध के बावजूद चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई का 2019 का जनवरी से जून का राजस्व 23.2 फीसदी बढ़कर करीब 58.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है
  • कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी

शेन्झेन, आईएएनएस। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बावजूद चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई के 2019 के जनवरी से जून के रेवेन्यू में बढ़त देखी गई है। यह 23.2 फीसदी बढ़कर 58.3 अरब डॉलर के करीब पहुंच गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हुआवेई के चेयरमैन लियांग हुआ के अनुसार, ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहा है और ऑर्गेनाइजेशन हमेशा की तरह मजबूत है। प्रभावी प्रबंधन व सभी वित्तीय संकेतकों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ हुआवेई का व्यापार मजबूत बना हुआ है। हुआवेई के उपभोक्ता व्यापार में पहली छमाही का सेल्स वॉल्यूम करीब 32.08 अरब डॉलर है।

कंपनी ने कहा, हुआवेई ने अपने इकोसिस्टम के सभी प्रमुख उपयोगकर्ताओं को एक सहज अनुभव देने का कार्य शुरू किया है। आज तक हुआवेई मोबाइल सर्विसेज इकोसिस्टम में 800,000 से ज्यादा पंजीकृत डेवलपर्स हैं व दुनिया भर में 50 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।

 

Tags:    

Similar News