हिप्र सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है : प्रवक्ता

हिप्र सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है : प्रवक्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-04 19:30 GMT
हिप्र सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है : प्रवक्ता
हाईलाइट
  • हिप्र सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है : प्रवक्ता

शिमला, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों से आभास हो रहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में आ रहे लोगों का कोविड-19 परीक्षण शुरू करने पर विचार कर रही है लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो माह से कोविड-19 के मामलों में वृद्धि लोगों द्वारा विशेषकर सामाजिक समारोह जैसे विवाह आदि में बरती गई ढील के कारण हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी उपायुक्तों को ऐसे कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की शर्त का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के ²ष्टिगत सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई है।

उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किए जा रहे है, जिनमें अधिकतर 50 लोगों की सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित संख्या से अधिक लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों में बुलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रतिदिन राज्य में कोविड-19 की स्थिति की निगरानी कर रहे है।

प्रवक्ता ने कहा कि कोविड मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पतालों में कोविड वार्ड का दौरा करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के उचित उपचार के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी श्रमशक्ति को कार्य पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार और परीक्षण के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को शामिल करने के लिए भी कदम उठाए गए है।

उन्होंने कहा कि घरों में उपचाराधीन कोविड मरीजों को उचित उपचार और देखभाल प्रदान करने के लिए प्रभावी तंत्र भी विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घरों में उपचाराधीन कोविड मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें नियमित रूप से टेलीफोन कॉल करने का निर्णय लिया है।

जेएनएस

Tags:    

Similar News