स्वास्थ्य: छोटी से फिटकरी के फायदे अनेक, रोजमर्रा के कामों में करें उपयोग
स्वास्थ्य: छोटी से फिटकरी के फायदे अनेक, रोजमर्रा के कामों में करें उपयोग
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अमूमन सभी के घर में फिटकरी पाई जाती है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत लाभकारी होती है। आयुर्वेद में भी इसके अनेक फायदों के बारे में बताया गया है। महज स्वास्थ्य की दृष्टि से नहीं, बल्कि रोजमर्रा के काम में भी इसका उपयोग किया जाता है। आइए जानते हैं कैसे?
अगर आपको यूरिन इन्फेक्शन की समस्या है तो आप फिटकरी को पानी में मिलाकर लगाएं। इससे जल्द ही इंफेक्शन दूर होगा और दोबारा इंफेक्शन होने का खतरा भी कम होगा।
अंदरुनी या बाहरी चोट को ठीक करने के लिए भी फिटकरी का उपयोग करना चाहिए। चोट लगने या कट जाने पर फिटकरी रगड़ने से आराम मिलता है। इसे लगाने से इन्फेक्शन नहीं फैलता है। चोट लगने पर यदि तेजी ब्लड निकल रहा है तो फिटकरी का उपयोग करें, ऐसा करने से ब्लड का बहना बंद हो जाता है। वहीं अगर आपको अंदरुनी चोट लगी है तो रोज एक गिलास दूध में आधा चम्मच फिटकरी पीस कर मिला लें। इसके एक घंटे बाद दूध में थोड़ी हल्दी डांले और पी जाएं। इसके आपकी चोट जल्दी ठीक होगी।
दांतों का पीलापन दूर करने में भी फिटकरी का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही मुंह से बदबू आने पर भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके दांतों में किसी अन्य तरह की दिक्कत है तो उसे फिटकरी द्वारा दूर किया जा सकता है। पानी में फिटकरी को पीस कर मिला लें फिर उससे माउथ वॉश करें। नियमित करने से दांत का रंग भी साफ होता है और मुंह की दुर्गंध भी समाप्त होती है।
अगर आपके पैरों से दुर्गंध आती है तो आप इसे पीस कर, इसमें पानी मिलाकर पैर धो सकते हैं। इससे पैरों की बदबू चली जाती है। वहीं किसी के पसीने से दुर्गंध आती है तो उसे पानी में फिटकरी मिलाकर नहाना चाहिए। इससे आपको दुर्गंध से राहत मिलेगी।