स्मार्टवॉच: Vivo Watch GT ई-सिम सपोर्ट और 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

  • हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिए गए हैं
  • इसमें कई हेल्थ और वेलनेस ट्रैकर मिलते हैं
  • 1.85-इंच की 2.5D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-01 09:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं वीवो वॉच जीटी (Vivo Watch GT) की। यह वॉच ई-सिम सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। इस वॉच में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे कई हेल्थ और वेलनेस ट्रैकर मिलते हैं।

Vivo Watch GT स्मार्टवॉच को सिलिकॉन स्ट्रैप समर नाइट ब्लैक शेड और वीगन लेदर स्ट्रैप व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसे क्लियर स्काई और व्हाइट क्लाउड्स नाम दिया गया है। इसकी बिक्री वीवो चाइना ई-स्टोर के जरिए 14 जून से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo Watch GT की कीमत

चीन में इस स्मार्टवॉच के eSIM + सिलिकॉन स्ट्रैप विकल्प की कीमत CNY 799 (लगभग 9,200 रुपए) है, जबकि eSIM+ फॉक्स लेदर स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 10,400 रुपए) है।

Vivo Watch GT की की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में 1.85-इंच की 2.5D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 390 x 450 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट दिया गया है। वीवो स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच वीवो के ब्लूओएस के साथ कई AI-समर्थित फीचर्स जैसे AI शॉर्टहैंड के साथ आती है। यह AI वॉच फेस को भी सपोर्ट करती है।

Vivo Watch GT वॉच तनाव के स्तर के साथ-साथ नींद और मासिक धर्म चक्र को ट्रैक करने में भी मदद करती है। इस वॉच में एक्लेरेशन, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक और एंबिएंट लाइट शामिल हैं। इसके अलावा इस वॉच को वीवो हेल्थ ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। 

पावर बैकअप के लिए इस वॉच में मैग्नेटिक पिन चार्जिंग सपोर्ट के साथ 505mAh का बैटरी पैक दिया गया है। वॉच में बैटरी सेविंग मोड मिलता है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच नौ दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वहीं बैटरी सेविंग मोड में केवल ब्लूटूथ फंक्शन चालू होने और eSIM उपयोग न होने पर 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इस वॉच में eSIM के जरिए LTE कनेक्टिविटी के साथ-साथ ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, GALILEO, Beidou और भुगतान के लिए NFC का सपोर्ट मिलता है। इस वॉच में कॉलिंग के लिए स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News