गैलेक्सी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy F15 5G भारत में 4 मार्च को होगा लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 6000mAh वाली पावरफुल बैटरी
- लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने खुद कंफर्म की है
- 15,000 रुपए से कम कीमत में किया जाएगा लॉन्च
- इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कारिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) भारतीय बाजार में जल्द अपनी एफ सीरीज का नया मॉडल उतारने वाली है। इस हैंडसेट का नाम गैलेक्सी एफ15 (Galaxy F15 5G) है। इस स्मार्टफोन को 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, इसकी लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने खुद कंफर्म की है। इसी के साथ कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है।
कंपनी के मुताबिक, 15,000 रुपए की प्राइज सेगमेंट में सुपर AMOLED स्क्रीन और 6000mAh की बैटरी के साथ आने वाला F15 5G पहला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा सैमसंग ने फोन के लिए ट्रिपल रियर कैमरे, मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC और 4 जेनरेशन के एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सुरक्षा अपडेट की भी पुष्टि की है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल...
कितना खास होगा सैमसंग का ये स्मार्टफोन
सैमसंग ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। कंपनी के अनुसार, Samsung Galaxy F15 5G में sAMOLED डिस्प्ले मिलेगी। ऑफिशियल टीजर के अनुसार, इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
बात करें कीमत की तो कंपनी पहले ही टीज कर चुकी है कि Galaxy F15 हैंडसेट 15,000 रुपए से कम कीमत में आएगा। इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी मिलगा। हालांकि, अन्य कोई जानकारी यहां साझा नहीं की गई है ।
लीक स्पेसिफिकेशन
बेंचमार्क लीक से पहले ही पता चला है कि फोन एंड्रॉइड 14 चलाएगा, इसलिए इसे एंड्रॉइड 18 तक अपडेट मिलेगा। बेंचमार्क ने फोन के लिए 4 जीबी रैम का भी खुलासा किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इसे 6GB रैम वेरिएंट के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है।
लीक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, गैलेक्सी F15 5G सैमसंग के 'वॉयस फोकस' फीचर के साथ आएगा, जो बैकग्राउंड शोर को फिल्टर करके और वॉयस फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर कॉल के दौरान आवाज की गुणवत्ता को बढ़ाता है। यह फीचर गूगल मीट, माइक्रासॉफ्ट टीम, व्हाट्सएप और जूम जैसे वीडियो और वॉयस कॉलिंग ऐप्स के साथ काम करता है।