न्यू ईयरबड्स: Redmi Buds 6 Pro में मिलती है 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ, जानिए इसकी खूबियां
- इनमें AI- सपोर्ट के साथ ट्रिपल-माइक सिस्टम मिलता है
- 55dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसलेशन का सपोर्ट है
- क्विक चार्ज से 2 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रेडमी (Redmi) ने हाल ही में घरलू बाजार में अपने लेटेस्ट TWS इयरबड्स को लॉन्च किया है। इसका नाम बड्स् 6 प्रो (Buds 6 Pro) है और इसमें 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। इनमें 55dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और 20ms तक की लो लेटेंसी का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इन्हें ई-स्पोर्ट्स वर्जन में भी पेश किया है। आइए जानते हैं ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Redmi Buds 6 Pro की कीमत
इस ईयरबड्स की चीन में कीमत CNY 399 (लगभग 4,600 रुपए) रखी गई है। वहीं इसके E-स्पोर्ट्स वेरिएंट की कीमत CNY 499 (लगभग 5,800 रुपए) है।
Redmi Buds 6 Pro के स्पेसिफिकेशन
रेडमी के नए ईयरबड्स 6.7 मिमी पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक डुअल ड्राइवर और 11 मिमी टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर सहित ट्रिपल ड्राइवर यूनिट के साथ आते हैं। इनमें AI- सपोर्ट के साथ ट्रिपल-माइक सिस्टम मिलता है, जो क्लियर कॉल करने के लिए डीप स्पेस नॉइज रिडक्शन 2.0 तकनीक का सपोर्ट करता है।
Redmi Buds 6 Pro में 55dB ANC, 360-डिग्री लोकल ऑडियो के साथ-साथ MIHC, LHDC 5.0 और LC3 ऑडियो कोडेक का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इनमें दी गई बैटरी 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है। वहीं एक बार चार्ज करने पर ईयरबड्स 9.5 घंटे तक की प्लेबैक लाइफ देते हैं। वहीं पांच मिनट के क्विक चार्ज से दो घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा।
ई-स्पोर्ट्स वर्जन
बात करें रेडमी बड्स 6 प्रो के ई-स्पोर्ट्स वर्जन की तो इसमें लो-लेटेंसी फ्लैश कनेक्टर 2.0 दिया गया है। यह क्विक फंक्शन को सपोर्ट करता है और 20ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी, LHDC लॉसलेस ऑडियो कोडेक और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।