पावरफुल स्मार्टफोन: Realme GT 6 भारत में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 40,999
- 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर है
- Realme GT 6 में 5,500mAh की बैटरी दी गई है
- इसमें 120W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी रियलमी (Realme) ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीटी 6 (GT 6) को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC और AI-आधारित फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Realme GT 6 में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 120W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
Realme GT 6 स्मार्टफोन फ्लूइड स्लिवर और रेजर ग्रीन शेड्स में पेश किया गया है। इसे कंपनी की वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 24 जून से शुरू होगी। फिलहाल, इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...
Realme GT 6 की कीमत
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 40,999 रुपए है। इस कीमत में 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 42,999 रुपए, जबकि 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए रखी गई है।
Realme GT 6 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की फुल HD+ 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,264x2,780 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है और इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसमें HDR 10+ सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN5 टेलीफोटो सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB तक रैम के साथ 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512B तक की स्टोरेज मिलती है।
इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग तकनीक को लेकर कंपनी का दावा है कि, दस मिनट में बैटरी को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। वहीं यह 28 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।