अपकमिंग स्मार्टफोन: रियलमी 12 प्लस 5जी इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
- भारतीय वेबसाइट पर टीज किया नया मॉडल
- कंपनी ने ट्वीट कर दिया नए मॉडल का संकेत
- 12+ 5G को बेज और हरे रंग में टीज किया गया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी (Realme) ने हाल ही में भारत में अपनी नई 12 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसके तहत कंपनी ने दो मॉडल रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस को बाजार में उतारा है। वहीं अब कंपनी इस सीरीज में एक और नया मॉडल शामिल करने की योजना बना रही है। इस मॉडल का नाम Realme 12+ 5G है, जिसके डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा हो गया है।
दरअसल, रियलमी ने भारतीय बाजार में हैंडसेट के लॉन्च को भी टीज किया है, जहां इसके जल्द ही आने की संभावना है। चीनी निर्माता ने मलेशिया में स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि की घोषणा से पहले Realme 12+ 5G के भारत आगमन से पर्दा उठाया है। कितना खास होगा ये फोन, आइए जानते हैं...
Realme 12+ 5G को टीज किया
रियलमी की भारतीय वेबसाइट पर Realme 12+ 5G को लेकर एक माइक्रोसाइट पेज लाइव हो गया है। जिसमें कंपनी ने सीरीज का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यहां “वन मोर प्लस” मॉडल की पुष्टि करता है, जो Realme 12+ 5G मॉडल की ओर इशारा करता है। "अनसीन 12 अपग्रेड" के साथ एक ग्रीन कलर की आर्टिफिशिल लेदर की फिनिश भी टीज की गई है।
मलेशिया में लॉन्च की जानकारी भी दी
इससे पहले Realme मलेशिया ने एक फेसबुक पोस्ट में पुष्टि की कि Realme 12+ 5G को 29 फरवरी को Realme 12 Pro+ 5G के साथ देश में लॉन्च किया जाएगा। Realme 12+ 5G मॉडल को बेज और हरे रंग में टीज किया गया है।
Realme 12+ के संभावित स्पेसिफिकेशन
बात करें आने वाले हैंडसेट में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जो कि 2,400x1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर शामिल हो सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC दिया जाएगा। जिसके साथ 6GB, 8GB, 12GB और 16GB के रैम का विकल्प मिलेगा और इसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB का ऑनबोर्ड स्टोरेज विकल्प भी दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।