कंपनी बयान: वनप्लस आर में सिर्फ UFS 3.1 स्टोरेज का मिलेगा सपोर्ट, कंपनी ने ग्राहकों से माफी के साथ कही ये बात
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट के साथ आता है फोन
- दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया था
- लॉन्चिंग पर UFS 4.0 को सपोर्ट करने की बात कही थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वन प्लस (OnePlus 12) ने 23 जनवरी को दिल्ली में स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ इवेंट में अपने प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 12 की घोषणा की थी। इस सीरीज में वन प्लस 12 आर (OnePlus 12R) भी शामिल है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट के साथ आता है। फोन को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया था।
वन प्लस 12 आर की लॉन्चिंग पर कंपनी की ओर से कहा गया था कि, यह UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं अब कंपनी ने इसको लेकर ग्राहकों से औपचारिक माफी मांगी है।
क्या कहा कंपनी ने?
दरअसल, हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि, वन प्लस 12 आर सिर्फ UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। कंपनी के प्रेसिडेंट, Kinder Liu ने एक कम्युनिटी पोस्ट में बताया है कि एक गलती के कारण OnePlus 12R में UFS 4.0 के लिए सपोर्ट बताई गई थी। उन्होंने इस बात की पुष्टि की, कि इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स में UFS 3.1 के लिए सपोर्ट है।
जारी किए गए पोस्ट में Kinder Liu द्वारा औपचारिक तौर पर क्षमा भी मांगी है। साथ ही यह भी कहा है कि, कंपनी की कस्टमर सर्विस टीम वनप्लस आर को खरीद चुके ग्राहकों या इसके लिए प्री-ऑर्डर देने वालों की किसी भी शिकायत का समाधान करेगी।
वनप्लस आर स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1.5K (1,264x2,780 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है। इसमें 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 100W SUPERVOOC चार्जर के साथ आता है।
कीमत
आपको बता दें कि, वनप्लस 12आर दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपए है, जबकि 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए रखी गई है।