अपकमिंग स्मार्टफोन: Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स
- कंपनी ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है
- इस पोस्ट में फोन 5 मार्च को लॉन्च करने की पुष्टि की है
- कंपनी ने फोन के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग (Nothing) अपना नया हैंडसेट नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन होगा। इस फोन को लेकर बीते कई दिनों लीक जानकारी सामने आ रही है। वहीं अब कंपनी ने पुष्टि की है कि, आगामी हैंडसेट को अगले माह यानि कि मार्च में 5 तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
दरअसल, मंगलवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी किया है। जिसमें एक छोटे से वीडियो में आगामी स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की गई है। इस पोस्ट के अनुसार, नथिंग फोन 2ए 5 मार्च को 11:30 GMT (5pm IST) पर लॉन्च किया जाएगा।
ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में एंट्री
कंपनी के भारत-विशिष्ट एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट से पुष्टि होती है कि यह हैंडसेट सेम तारीख को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। वहीं आगामी फोन को लेकर नथिंग वेबसाइट पर एक डायनामिक इवेंट पेज से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
टीजर में क्या खास
कंपनी द्वारा एक्स पर जारी किए गए टीजर में कंपनी ने नथिंग फोन 2ए को लेकर किसी तरह के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, इसमें ब्लैक कलर के बैकग्राउंड पर दो व्हाइट डॉट्स जरूर नजर आ रहे हैं, जो ब्लिंक करते हैं। इन्हें "फ्रेश. आई" शब्द से बदल दिया गया है। इसके बाद पांच व्हाइट डॉट्स ब्लिंक करते हैं और शब्दों को देखते हैं। माना जा रहा है कि, यह फोन में दिए जाने वाले कैमरा सेटअन की ओर इशारा कर रहे हैं।
कितना खास होगा ये फोन
नथिंग फोन 2ए हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए नथिंग फोन 2 के किफायती संस्करण के रूप में पेश किया जा सकता है। इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। फिलहाल, कंपनी ने अपनी ओर से इसमें दिए जाने वाले स्पेसिफिकशन की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, पुरानी लीक की बात करें तो नथिंग फोन 2ए, एंड्रॉइड 14-आधारित नथिंग ओएस 2.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC प्रोसेसर मिल सकता है।