टेक: Samsung Galaxy Note 10 Lite मिला ​अपडेट, जानें क्या है खास

टेक: Samsung Galaxy Note 10 Lite मिला ​अपडेट, जानें क्या है खास

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-06 03:24 GMT
टेक: Samsung Galaxy Note 10 Lite मिला ​अपडेट, जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung (सैमसंग) ने जनवरी माह में Galaxy Note 10 Lite (गैलेक्सी नोट 10 लाइट) को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी के इस हैंडसेट को पहला सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त हुआ है। इस अपडेट के बाद फोन की कैमरा क्वालिटी बेहतर होने के साथ ही यूजर्स को फरवरी 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा। आपको बता दें कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले S-Pen स्टायलस के साथ आता है। जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। 

8GB रैम से लैस इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। बात करें कीमत की तो भारत में इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है। यह कीमत इसके 6GB रैम वेरिएंट की है, वहीं इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए है।

Samsung Galaxy S20 Ultra में मिलेगी 16GB रैम और 5G सपोर्ट 

इस नंबर से अपडेट
हालांकि Samsung Galaxy Note 10 Lite को मिले इस नए अपडेट की कोई आधिकारिक घोषणा कंपनी की ओर से नहीं की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस स्मार्टफोन को एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट (बिल्ड नंबर N770FXXU2ATB6) प्राप्त हुआ है। इसका साइज 287MB है। इसके साथ ही फरवरी 2020 एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट भी रोलआउट कर दिया गया है। 

मिलेगी ये सुविधा
रिपोर्ट की मानें तो नया अपडेट ​मिलने के बाद Galaxy Note 10 Lite की कैमरा क्वालिटी पहले बेहतर हो जाएगी। यही नहीं फोन का फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन भी अब स्मूथ हो जाएगा। 

स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.7 इंच की सुपर Full HD+ AMOLED एज-टू-एज इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गई है। जो कि 2400x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा- वाइड लेंस, दूसरा अपर्चर f/1.7 वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड- ऐंगल लेंस और तीसरा अपर्चर f/2.4 वाला टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में अपर्चर f 2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

6GB और 8GB रैम विकल्प के साथ आने वाले इस फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 10 पर बेस्ड One UI 2 पर रन करता है। इसमें सैमसंग का Exynos 9810 SoC - 10nm 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो कि मल्टी टास्किंग और गेमिंग एक्स्पीरियंस को काफी बेहतर बनाता है।

Tags:    

Similar News