Samsung Galaxy A10s के 3GB रैम वेरिएंट की सेल शुरू, जानें कीमत
Samsung Galaxy A10s के 3GB रैम वेरिएंट की सेल शुरू, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में अपना नया मिड रेंज फोन Galaxy A10s अगस्त माह में लॉन्च किया था। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जिसमें से अब इसके 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल भारत में शुरु हो गई है।
Galaxy A10s स्मार्टफोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में मिलेगा। बता दें कि यह फोन 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किए गए Galaxy A10 का अपग्रेड वर्जन है।
स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.2 इंच की HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले है दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियरे कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/ 1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। वहीं दसूरा f/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 2GB/ 3GB रैम का विकल्प दिया गया है। वहीं इंटरनल स्टोरेज 32GB है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, वहीं सुरक्षा के लिए पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।