Narzo: Realme Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन 26 मार्च को होंगे लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी
Narzo: Realme Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन 26 मार्च को होंगे लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) अपनी नई सीरीज Narzo (नारजो) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इसमें Realme Narzo 10 (रियलमी नारजो 10) और Realme Narzo 10A (रियलमी नारजो 10ए) शामिल है। दोनों फोन को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से आगामी हैंडसेट के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। लिस्टिंग के अनुसार दोनों फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
Xiaomi जल्द लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
मिल सकते हैं ये फीचर्स
लिस्टिंग में बताया गया है कि इन स्मार्टफोन्स में ‘Outstanding display’ मिलेगी। इनमें 6.5 इंच स्क्रीन मिलेगी और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। नई सीरज में "ए-क्लास प्रोसेसर" दिया जाएगा। फोन की तस्वीर से पता चलता है। एक फोन में वर्टिकल डिजाइन के साथ ट्रिपल रियर और दूसरे में क्वाड लेंस कैमरा दिया जाएगा।
आपको बता दें आने वाली नई सीरीज का Narzo 10 फोन Realme 6i (रियलमी 6आई) से काफी मिलते जुलते होंगे। बता दें कि Realme 6i को बीते दिनों म्यांमार में लॉन्च किया गया है। जिससमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Flip का गोल्ड वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत
इस फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो वेरिएंट रैम और स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वहीं Narzo 10A स्मार्टफोन Realme C3 (रियलमी सी33) के इंडोनेशिया वर्जन का जान पड़ता है।