Panasonic ने भारत में लॉन्च किए 14 नए 4K Ultra HD TV

Panasonic ने भारत में लॉन्च किए 14 नए 4K Ultra HD TV

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-20 03:26 GMT
Panasonic ने भारत में लॉन्च किए 14 नए 4K Ultra HD TV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Panasonic ने भारत में 14 नए 4K Ultra HD TV टीवी लॉन्च किए हैं। इसमें 4K HDR LED टीवी की GX600 रेंज सहित 75 इंच की फ्लैगशिप TV और अफोर्डेबल TV शामिल है। इन नए Panasonic 4K टीवी की शुरुआती कीमत 50,400 रुपए है। जबकि इसके सबसे टॉप मॉडल की कीमत 2,76,900 रुपए है। कितने खास हैं ये TV आइए जानते हैं...

फीचर्स
Panasonic के नए 4K LED TV में सुपर ब्राइट IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्पले 3840x2160 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देता है। टीवी में 10+10 वॉट के साउंड आउटपुट वाला अपवर्ड फायरिंग स्पीकर दिया गया है। साउंड क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए इनमें डॉल्बी ऐटमॉस साउंड का सपोर्ट भी दिया गया है।  

डॉल्बी विजन
टीवी में शार्प, क्लियर पिक्चर और कलर के लिए इसमें वाइड कलर स्पेक्ट्रम के साथ स्टूडियो कलर HCX2 प्रोसेसर दिया गया है। इसका 75-इंच वाला वेरियंट HDR 10, HDR 10+, डॉल्बी विजन और हेक्सा क्रोम ड्राइव प्रो के साथ आता है।

वॉइस कमांड सपोर्ट
ये सभी टीवी वॉइस कमांड सपोर्ट के साथ आते हैं। यूजर इसे ऐमजॉन एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें दिए गए पैनासॉनिक ब्लूटूथ ऑडियो लिंक की मदद से यूजर्स ब्लूटूथ से वायरलेस ऑडियो स्पीकर को जोड़ सकते हैं। 

वीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म
यह Netflix और Youtube जैसे वीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करता है। यह HCX प्रोसेसर से लैस है जो 4K और HDR कंटेंट के साथ परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। My Home 3.0 फीचर की बात करें तो इससे ऑनलाइन और ऐप विडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज को ऐक्सेस किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News