Oppo का नया F सीरीज स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
Oppo का नया F सीरीज स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo जल्द ही अपने प्रसिद्ध F सीरीज के नए स्मार्टफोन को लेकर आएगी। हाल ही में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि अपने पतले और फैशनेबल डिजाइन के साथ नया डिवाइस एफ सीरीज को तरक्की की ओर लेकर जाएगा। बता दें कि Oppo ने इस साल F सीरीज के तहत Oppo F11 और Oppo F11 Pro को लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने हाल ही में अपने बयान में कहा है कि भारत में नवाचार, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अपने संयोजन सहित अपने मूल्य के कारण एफ सीरीज हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है। अपने डिजाइन के अलावा Oppo F15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार फोन को लेकर कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है और इसमें फोन के नाम को भी स्पष्ट किया गया है। सामने आई टीजर इमेज में फोन का डिजाइन दिखाया गया है और यह भी कहा गया है कि Oppo F15 कंपनी का स्लिक और लाइटवेट डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा।
लीक रिपोर्ट के अनुसार Oppo F15 को भारतीय बाजार में 20,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं फोन का डिजाइन कंपनी की Reno सीरीज के समान होने की उम्मीद है। लीक्स की मानें तो यह फोन मैटेलिक फ्रेम के साथ शाइनी फिनिश से बना होगा।