Oppo K3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
Oppo K3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना एक और पॉपअप सेल्फी कैमरा वाला हैंडसेट Oppo K3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने गेमबूस्ट 2.0 प्री-लोडेड और फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC 3.0 के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन की बिक्री 23 जुलाई से Amazon पर शुरू होगी। यह फोन ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। कितना खास है ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...
कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स
Oppo K3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,990 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपए है।
इस फोन की खरीदी के लिए Amazon Pay से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं Jio की ओर से ग्राहकों को 7,050 रुपए का लाभ मिलेगा
स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.5 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस फोन में के बैक में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है। इसमें आर्टिफिशियल पोट्रेट मोड दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 3765mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।