Lenovo ने भारत में लॉन्च किए ThinkBook 14 और ThinkBook 15, जानें फीचर्स

Lenovo ने भारत में लॉन्च किए ThinkBook 14 और ThinkBook 15, जानें फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-20 09:05 GMT
Lenovo ने भारत में लॉन्च किए ThinkBook 14 और ThinkBook 15, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Lenovo ने भारत में अपने नए नोटबुक्स ThinkBook 14 और ThinkBook 15 को लॉन्च कर दिया है। दोनों नए लैपटॉप में 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और जिंक अलॉय हिंग्स दिए हैं। इनमें ड्यूल ड्राइव सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो इनकी कीमत 30,990 रुपए से शुरू होती है। इनकी बिक्री 1 दिसंबर से शुरु होगी।

दोनों लैपटॉप की खूबियां
आपको बता दें कि Lenovo ने इन दोनों नोटबुक्स को सबसे पहले सितम्बर में बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 इवेंट में पेश किया था। दोनों नए लैपटॉप में तेजी से डेटा ट्रांसफर के लिए USB टाइप-सी पोर्ट्स दिए हैं। कंपनी इनमें AMD रडॉन 620 ग्राफिक्स भी दिया है।  है। दोनों ही लैपटॉप में 24GB तक DDR4 रैम दी गई है।

दोनों ही लैपटॉप में सुरक्षा के मद्देनजर फिंगरप्रिंट रिडर इंटीग्रेटेड दिया गया है। साथ ही इनमें वाई फाई सपोर्ट भी दिया गया है। इनमें वेबकैम की सुविधा मिलेगी। साथ ही इनमें Skype Hot Keys दी गई है। इनमें फुल साइज कीबोर्ड दिया है। बैकलाइट कीबोर्ड और वन पीस टचपैड का ऑप्शन भी दिया गया है। इनमें USB टाइप-सी, हिडन USB पोर्ट, वाईफाई 6 पोर्ट भी दिया है। 

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Lenovo ThinkBook 14 में 14 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ ही ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon 625 दिया गया है। इसमें ड्यूल ड्राइव सपोर्ट के साथ 2TB HDD उपलब्ध है।  

वहीं Lenovo ThinkBook 15 में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसमें भी 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि ग्राफिक्स के लिए यहां AMD Radeon 620 दिया गया है। इसके अलावा 2TB हार्ड डिस्क ड्राइव और 1TB तक M.2 PCIe सॉलिड स्टेट ड्राइव उपलब्ध है। 

बैटरी
कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी लाइफ 12 घंटे की है। दोनों ही लैपटॉप में RapidCharge तकनीक का उपयोग किया गया है। जिससे एक घंटे में 80 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर सकती है। 

 

Tags:    

Similar News