Huawei ने लॉन्च किया Y9 Prime (2019), इसमें है पॉपअप सेल्फी कैमरा

Huawei ने लॉन्च किया Y9 Prime (2019), इसमें है पॉपअप सेल्फी कैमरा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-14 08:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना एक और पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को Y9 Prime (2019) नाम दिया गया है, जो कि पिछले साल लॉन्च किए गए Y9 Prime (2018) का अपग्रेड है। कंपनी ने इस फोन में काफी बदलाव किए हैं। स्मार्टफोन को Black, Green और Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को Huawei की Global वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत और बिक्री के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कितना खास है Y9 Prime (2019) स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले

Huawei Y9 Prime (2019) में 6.59-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। 

कैमरा
इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऊपर आने में केवल 1 सेकंड लेता है। 

रैम/ रोम
Huawei Y9 Prime (2019) को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें 4GB रैम व 64GB स्टोरेज व 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड कस्टम OS पर रन करता है। इसमें कंपनी के द्वारा खुद डेवलप किया गया HiSilicon Kirin 710 चिपसेट दिया गया है, जो Mali-G51 MP4 GPU के साथ आता है। 

बैटरी/ सुरक्षा
पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  

Tags:    

Similar News