Oppo A7 की कीमत में हुई कटौती, अब इस कीमत में मिलेगा टॉप वेरिएंट
Oppo A7 की कीमत में हुई कटौती, अब इस कीमत में मिलेगा टॉप वेरिएंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाला A7 स्मार्टफोन अब कम कीमत में उपलब्ध होगा। दरअसल कंपनी ने इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 12,990 रुपए हो गई है। बता दें कि Oppo A7 के टॉप वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। यह फोन 4239 mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है।
कंपनी ने Oppo A7 के इस वेरियंट को 16,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि यह पहली बार नहीं जब इसकी कीमत में कटौती की गई है। लॉन्च के बाद अप्रैल माह में Oppo A7 की कीमत में कटौती की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 13,990 रुपए हो गई थी।
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की FHD वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1520 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है वहीं स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.3 प्रतिशत है।इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 3GB व 4GB रैम का विकल्प दिया गया है। वहीं इंटरनल स्टोरेज में 32GB व 64GB का विकल्प मिलता है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर देने के लिए इस फोन में 4239 mAh बैटरी दी गई है।
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 GPU दिया है।
बात करें कैमरे की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/2.2 के साथ प्राइमरी 13 मेगापिक्सल व सेकंडरी अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।