लैपटॉप: लेनोवो ने लॉन्च किया लेजियन 9i लैपटॉप, कीमत ऐप्पल के मैक से भी ज्‍यादा

  • कीमत 4 लाख 49 हजार 990 रुपए है
  • 3.2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है
  • इसमें विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-23 12:24 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लेनोवो ने भारत में अपना नया गेमिंग लैपटॉप लेजियन 9i लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि, सिर्फ 30 मिनट में ही यह लैपटॉप 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। बता दें कि, कंपनी ने इस लैपटॉप को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था, जिसे अब भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया है।

बात करें कीमत की तो यह चौकाने वाली है, क्योंकि इसकी कीमत ऐप्पल के मैक से भी कहीं ज्‍यादा है। गेमिंग लैपटॉप को 4 लाख 49 हजार 990 रुपए के प्राइज टैग के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस लैपटॉप को लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, स्टोर्स या किसी बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Lenovo Legion 9i फीचर्स

लेनोवो लेजियन 9i में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 16 इंच का मिनी एलईडी डिस्प्ले मिलता है, जो कि 3.2K रिजॉल्यूशन देता है। स्मूथ विजुअल्स अनुभव के लिए डिस्प्ले के चारों ओर काफी पतले बेजल देखने को मिलते हैं। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। यह लैपटॉप डॉल्बी विजन और एनवीडिया जी-सिंक को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप VESA DisplayHDR 1000 सर्टिफाइड है।

इस लैपटॉप में कंपनी ने आरजीबी बैकलिट कीबोर्ड दिया है, जिसमें अलग-अलग रंगों में चमकने वाली लाइट्स हैं। इसमें 8 सिरेमिक कैप्‍स हैं, उन्‍हें स्‍वैप किया जा सकता है। लैपटॉप में दो 2-वाट के नाहिमिक स्पीकर दिए गए है, इनकी आउटपुट जबरदस्‍त है। इसमें इन बिल्‍ट वेबकैम है, जो 1080p सपोर्ट करता है, जो प्राइवेसी के लिए इलेक्ट्रॉनिक शटर से लैस है।

लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। लेनोवो के इस लैपटॉप में 13वीं जेनरेशन का इंटेल आई9 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें इसे RTX 4090 16GB GDDR6 या RTX 4080 12GB GDDR6 ग्राफिक्स कार्ड सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप में 32 जीबी और 64जीबी डुअल चैनल DDR5 रैम लगाई जा सकती है। जबकि स्‍टोरेज की बात करें तो यह 2 टीबी तक है।

गेमिंग के दौरान लैपटॉप गर्म ना हो, इसके लिए लैपटाूप में लीजन कोल्डफ्रंट का लिक्विड कूलिंग सिस्‍टम दिया गया है। लेनोवो लेजियन 9i में 99.99WHr की बैटरी मिलती है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप सिर्फ 30 मिनट में ही 70% चार्ज हो जाता है।

Tags:    

Similar News