अपकमिंग स्मार्टफोन: iQoo Neo 9 Pro की कीमत हुई लीक, 22 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च

  • 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए होगी
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा
  • फोन अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-08 06:50 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो का सब-ब्रांड आईक्यू अपने आगामी हैंडसेट नियो 9 प्रो (Neo 9 Pro) को 22 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने सिर्फ प्रो वेरिएंट के भारत लॉन्च की पुष्टि की है। लेकिन, बाजार में आने से पहले ही इसके एक वेरिएंट की कीमत लीक हो गई है।

बता दें कि, कंपनी ने iQoo Neo 9 के Pro वेरिएंट को बीते साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था, जो कि मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट के साथ आता है। भारत में आईक्यू नियो 9 प्रो हैंडसेट iQoo India वेबसाइट और अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

प्री बुकिंग शुरू

iQoo Neo 9 Pro के लिए प्री-बुकिंग 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे IST से शुरू हो चुकी है। ग्राहक हैंडसेट को 1,000 रुपए की रिफंडेबल राशि के साथ प्री-बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अंतिम ऑर्डर पर 1,000 रूपए की छूट भी दी जाएगी।

कलर ऑप्शन

iQoo Neo 9 Pro की आधिकारिक लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इनमें ग्लॉसी फिनिश के साथ कॉन्करर ब्लैक और डुअल-टोन फॉक्स लेदर बैक पैनल के साथ फियरी रेड शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने यह पुष्टि भी की है कि, यह बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए सुपरकंप्यूटिंग Q1 चिप के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होगा।

iQoo Neo 9 लीक डिटेल

टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने एक्स पर एक इमेज शेयर की है, जिसमें हैंडसेट के एक वेरिएंट की कीमत को दिखाया गया है। iQoo Neo 9 Pro के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प को 37,999 रुपए की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इससे पहले सामने आई लीक रिपोर्ट में दूसरे वेरिएंट की कीमत 40 हजार रुपए बताई गई थी। 

चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

iQoo Neo 9 Pro के चीनी वेरिएंट में 144Hz तक की रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर के नेतृत्व वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलेगा। यह एंड्रॉइड 14-आधारित फ़नटच OS 14 के साथ आता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी मिलेगी।

Tags:    

Similar News