आईफोन 15 सीरीज: भारत में इस दिन से सेल होगी शुरू, फोन के अलावा ये गेजेट्स भी होंगे उपलब्ध
- एप्पल वॉच सीरीज 9 पेश की जाएगी!
- iOS 17 को भी कंपनी पेश करेगी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसको लेकर लंबे समय से चर्चा सामने आती रही हैं। वहीं बीते दिनों कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा भी की। इस इवेंट का नाम ‘Wonderlust’ रखा गया है। जिसमें एप्पल आईफोन 15 सीरीज भारत सहित दुनियाभर में 12 सितंबर को लॉन्च होगी।
इस सीरीज के तहत कंपनी कुल 4 स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी। यही नहीं लॉन्च इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की जाएगी। आइए जानते हैं, इस इवेंट से जुड़ी अहम जानकारी।
आईफोन 15
रिपोर्ट के मुताबिक, नई सीरीज में कंपनी टाइटेनियम फ्रेम का यूज कर सकती है। इसे सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है। नई सीरीज के साथ ही कंपनी इस इवेंट में आईफोन 15 के लिए iOS 17 को पभी पेश करेगी। हमेशा की तरह इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट से पुराने आईफोन में भी खास फीचर्स जुड़ सकेंगे।
नई सीरीज के तहत कंपनी आईफोन 15 प्रो आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसे प्रीमियम मॉडल को बाजार में उतार सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर इस बारे में अब तक काई जानकारी साझा नहीं की गई है। सभी फोन फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आ सकते हैं।
स्मार्टवॉच और एयरपोड्स
इस इवेंट में कंपनी फोन के अलावा एप्पल वॉच सीरीज 9 को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो ये वॉच S9 चिप के साथ आ सकती है, जो कि नई A सीरीज चिप पर बेस्ड होगी। इस वॉच सीरीज़ को दो साइज़-41mm और 45mm में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा यहां एप्पल वॉच अल्ट्रा को 49mm साइज़ के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐपल अपने पुराने वॉच मॉडल के लिए वॉचOS अपडेट को भी पेश कर सकता है। साथ ही इवेंट में AirPods प्रो के साथ भी हो सकता है।
चार्जिंग अपडेट
आईफोन 15 सीरीज की बड़ी अपडेट में चार्जिंग पोर्ट भी अहम मानी जा रही है। सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि, iPhone 15 को USB-C पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।