अपकमिंग स्मार्टफोन: Infinix Hot 40i इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्चिंग डेट
- 16GB तक रैम के साथ आएगा इनफिनिक्स हॉट 40आई
- इनफिनिक्स हॉट 40आई में 256GB स्टोरेज मिलेगी
- स्मार्टफोन 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) अपना नया हैंडसेट बाजार में उतारने की तैयारी में है। इस फोन का नाम हॉट 40आई (Hot 40i) है, जिसकी चर्चा बीते कुछ दिनों से सामने आ रही है। इस फोन की खास स्पेसिफिकेशन भी सामने आई हैं। वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है। दरअसल, इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर नजर आ रहा है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, इनफिनिक्स हॉट 40आई 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अन्य दूसरे फीचर्स कल यानी 14 फरवरी को सामने आएंगे। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार से पहले यह फोन दूसरे देशों में लॉन्च हो चुका है। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं...
Infinix Hot 40i ग्लोबल वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स हॉट 40आई बीते साल में 26 नवंबर को लॉन्च किया गया था। यह फोन स्टारलिट ब्लैक, पाम ब्लू, होराइजन गोल्ड और स्टारफॉल ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच के LCD HD+ टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1612x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं इसमें 480 nits ब्राइटनेस मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सेल का सेंसर मिलता है। यह फोन Android 13 पर रन करता है और बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है।
इस फोन को 4 और 8GB रैम के साथ बाजार में उतारा गया था, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका वजन 190.00 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स हॉट 40 आई में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/ एसी, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी मिलते हैं। वहीं सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, कम्पास/ मैग्नेटोमीटर, निकटता सेंसर और फिंगरप्रिंट की सुविधा शामिल है। इस स्मार्टफोन का वजन 190.00 ग्राम है।