न्यू सीरीज स्मार्टफोन: Huawei Pura 70 Ultra हुआ लॉन्च, 300 किमी/घंटा की स्पीड पर भी देगा क्लियर फोटो

  • इस स्मार्टफोन में Kirin 9010 चिपसेट दिया गया है
  • इसमें 2844x1260 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है
  • 3.5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम दिया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-18 06:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज पुरा 70 को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कंपनी के कुल 4 मॉडल को चीनी मार्केट में उतारा है। इनमें पुरा 70 (Pura 70), पुरा 70 प्रो (Pura 70 Pro), पुरा 70 प्रो प्लस (Pura 70 Pro+) और पुरा 70 अल्ट्रा (Pura 70 Ultra) शामिल हैं। फिलहाल, यहां हम बात कर रहे हैं इस सीरीज के सबसे पावरफुल और फ्लैगशिप मॉडल अल्ट्रा की। जिसे कंपनी ने Kirin 9010 चिपसेट के साथ पेश किया है।

Huawei Pura 70 Ultra को कुल चार कलर ऑप्शन स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, चीनी मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,15,238 रुपए) है। इस कीमत में इसका 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,26,929 रुपए) है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Huawei Pura 70 Ultra के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की FHD+ OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2844 x 1260 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 300Hz है और यह P3 वाइड कलर सरगम ​​को सपोर्ट करती है। इस फोन में सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.4 के साथ ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में खास ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है, Pura 70 Ultra 3.5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम करने में सक्षम है। इस कैमरा यूनिट के साथ यह 300 किमी/घंटा की स्पीड पर भी यह क्लियर फोटो क्लिक कर सकता है। इसमें एंटी-शेक फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का 1-इंच सुपर-कॉन्सेंट्रेडेड रिट्रैक्टेबल प्राइमरी शूटर दिया गया है, जो कि अपर्चर f/1.6 से f/4.0 तक के वेरिएबल का सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा अपर्चर f/2.1 और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मैक्रो टेलीफोटो लेंस शामिल है। 

Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 16GB रैम के साथ Kirin 9010 चिपसेट दिया गया है। चिपसेट में 2.30GHz पर चलने वाले दो बड़े कोर, 2.18GHz पर चलने वाले 6 मिडियम कोर और 1.55GHz पर चलने वाले 4 छोटे कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए इसे Maleoon 910 GPU दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,200mAh की बैटरी है, जो कि 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Tags:    

Similar News