स्मार्टफोन: Honor X9b भारत लॉन्च की तारीख, कीमत, स्पेसिफिकेशन लीक, जानें कितना खास होगा ये फोन

  • फरवरी के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है
  • 25,000 से 30,000 तक हो सकती है कीमत
  • स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC चिपसेट मिल सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-23 08:32 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हॉनर भारत में जल्द अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। इसका नाम एक्स9बी (Honor X9b) है, जिसको लेकर कई सारी लीक सामने आ चुकी हैं। वहीं अब एक ताजा लीक से पता चलता है​ कि, हैंडसेट को दूसरे सप्ताह में देश में आधिकारिक तौर पर बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, एचटेक द्वारा अभी तक तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

ताजा लीक में भारत में लॉन्च होने वाले Honor X9b के भारतीय वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है। साथ ही इसकी कीमत का खुलासा भी किया गया है। बता दें कि, Honor ने पिछले साल चुनिंदा अरब देशों में Honor X9b को पेश किया था।

क्या कहती है लीक रिपोर्ट

जाने-माने टिपस्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हॉनर एक्स9बी की भारत में लॉन्च की तारीख और कीमत की जानकारी लीक कर दी है। टिपस्टर के अनुसार, हैंडसेट 8 फरवरी या 9 फरवरी को देश में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 25,000 रुपए से 30,000 रुपए तक हो सकती है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी दावा किया गय है, कि बिक्री ऑफर की कीमत 23,999 रुपए तक हो सकती है।

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट में हॉनर X9b में दिए जाने वाले प्रोसेसर का जिक्र भी किया गया है। जिसके अनुसार, इसमें 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 SoC दिया जा सकता है। हॉनर X9b का भारतीय वेरिएंट एंड्रॉइड 13 पर आधारित मैजिकओएस 7.2 के साथ आएगा।

Honor X9b यूएई वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स

Honor X9b में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K (1200×2652 पिक्सल) का रेजॉलूशन देती है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं।

जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13-बेस्ड MagicOS 7.2 पर चलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5800mAh की बैटरी मिलती है जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News