कतर में इंग्लिश खिलाड़ियों की वाइफ और गर्लफ्रेंड्स को ठहराने के उत्तम व्यवस्था, क्रूज की सुविधाएं देखकर रह जाएंगे हैरान
फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में इंग्लिश खिलाड़ियों की वाइफ और गर्लफ्रेंड्स को ठहराने के उत्तम व्यवस्था, क्रूज की सुविधाएं देखकर रह जाएंगे हैरान
- महिलाओं के छोटे कपड़ों पर है बैन
डिजिटल डेस्क, दोहा। रविवार से दुनिया के सबसे पसंदीदा खेल का महाकुंभ कतर में शुरू हो गया है। दुनियाभर से फैंस इस मेगा टूर्नामेंट का आनंद उठाने के लिए इस 30 हजार आबादी वाले देश में पहुंच रहे हैं। इस दौरान देश में होटल और ठहरने की व्यवस्था को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं ऐसे में कुछ ऐसे खास मेहमान भी इस आयोजन के लिए पहुंचे हैं, जिनके ठहरने के लिए एक आलिशान क्रूज शिप की व्यस्वस्था की है। करीब एक बिलियन पाउंड की कीमत वाले इस क्रूज शिप पर इंग्लिश खिलाड़ियों की वाइफ, गर्लफ्रेंड्स, दोस्त और परिवारवाले रुके हुए है।
क्या खास है शिप में
एमएससी वर्ल्ड यूरोपा नाम के इस शिप को दुनिया के सबसे बड़े क्रूज में से एक माना जाता है। क्रूज में करीबन 7000 लोगों के रूकने की व्यवस्था है और यह किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। क्रूज में लगभग 33 बार और कैफे के साथ-साथ 6 स्विमिंग पूल और 13 डाइनिंग वेन्यू है। इसके अलावा क्रूज शिप में ढाई हजार से ज्यादा केबिन हैं, जो 21 मालों में फैले हुए हैं। केबिन में बेड, वॉर्डोब, बाथरूम, टीवी जैसी तमाम सुविधाएं हैं, लेकिन इस दौरान इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र है इसका रेस्तरां, जिसमें पूरी दुनिया का कॉन्टिनेंटल खाना मिलता है।
महिलाओं के छोटे कपड़ों पर है बैन
इस बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में हो रहा है, जिस वजह से यहां आने वाले लोगों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। देश में महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने और खुले में शराब पीने पर प्रतिबंध है। ऐसे में इंग्लैंड फुटबॉल क्लब की ओर से खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी कि कोई भी कतर में छोटे कपड़े न पहनें। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में ग्रुप-बी का हिस्सा है, जो पहले मुकाबले में आज ईरान का सामना करेगी।