मैच से पहले सेक्स को लेकर छिड़ी बड़ी बहस, स्पेन की टीम के कोच के बयान से बहस में आया नया मोड़, बताया कब से सेक्स को लेकर नहीं है कोई गाइडलाइन

फीफा विश्व कप 2022 मैच से पहले सेक्स को लेकर छिड़ी बड़ी बहस, स्पेन की टीम के कोच के बयान से बहस में आया नया मोड़, बताया कब से सेक्स को लेकर नहीं है कोई गाइडलाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-26 10:16 GMT
मैच से पहले सेक्स को लेकर छिड़ी बड़ी बहस, स्पेन की टीम के कोच के बयान से बहस में आया नया मोड़, बताया कब से सेक्स को लेकर नहीं है कोई गाइडलाइन
हाईलाइट
  • स्पेन के स्टार प्लेयर फेरन टोरेस कोच लुईस एनरिक की बेटी को ही डेट कर रहे हैं

डिजिटल डेस्क, कतर। इस समय पूरी दुनिया की नजरें कतर में चल रहे फुटबॉल के महाकुंभ पर जमी हुई हैं। फीफा वर्ल्ड कप को शुरु हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन महज एक हफ्ते में ही टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में लगातार खेलना और प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को फिजिकली के साथ मेंटली फिट रहना भी बेहद जरूरी है। दुनिया भर के बड़े खिलाड़ियों ने इस बात को माना है कि वो मैच से पहले अगर सेक्स करते है तो काफी फ्रेश फिल होता है। अब इसी को लेकर फीफा वर्ल्ड कप खेल रही स्पेन टीम के कोच ने एक बड़ा बयान दिया है। स्पेनिश कोच का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  

मैच से पहले सेक्स पर कोच की राय

दरअसल, स्पेन टीम के कोच लुईस एनरिक ने खिलाड़ियों की मेंटल फिटनेस और मैच के दौरान फ्रेश फिल करने को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, इस बात में कोई बुराई नहीं है कि कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप मैच से पहले सेक्स करता है। लुईस ने कहा, अगर आप अपने पार्टनर या अपनी वाइफ के साथ हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं है यह कोई रोकने वाली चीज नहीं है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के मैचों में बहुत अधिक प्रेशर रहता है और इसके जरिए खिलाड़ी अपना माइंड फ्रेश रख सकता है। जब मैं बतौर खिलाड़ी खेलता था तो उस समय भी यह सभी बातें नॉर्मल थी। 

गौरतलब है कि, कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 पर पहले ही कई पाबंदियां लगाई गई हैं। जिनमें शराब, स्मोकिंग और सेक्स को लेकर कई अलग-अलग पाबंदियां शामिल हैं। साथ ही लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने पर भी रोक लगाई गई है। इन नियमों की वजह से फैंस में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। 

किस फुटबॉल प्लेयर को डेट कर रही बेटी?

बता दें कि, कतर में खेले जा रहे इस फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन ने अब तक एक मुकाबला खेला है। स्पेन टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला सोमवार 28 नवंबर को जर्मनी से खेलेगा। स्पेन ने अपने पहले मुकाबले में कोस्टा रिका को 7-0 के बड़े अंतर से मात देकर वर्ल्ड कप का आगाज किया था। स्पेन की टीम में फेरन टोरेस, मार्को, डेनी ओल्मो, एल्वारो मोराटा और कार्लोस सोलर जैसे बड़े प्लेयर मौजूद है। मजेदार बात यह है कि टीम के स्टार प्लेयर फेरन टोरेस अपने टीम के कोच लुईस एनरिक की बेटी को ही डेट कर रहे हैं। फेरन ने फीफा वर्ल्ड की शुरुआत से पहले इस बात का खुलासा किया था। 

 

Tags:    

Similar News