क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़े अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल!
फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भिड़े अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, वीडियो हुआ वायरल!
- अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में मुकाबले को 4-3 से अपने नाम किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुक्रवार देर रात अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पेनाल्टी सूटआउट में गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने 4-3 से मुकाबला अपने नाम किया। लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भीड़ गए।
दरअसल, मैच अपने अंतिम पढाव पर था, अर्जेंटीना की टीम मैच में 2-1 से आगे चल रही थी। तभी मैच के 88वें मिनट में अर्जेंटीना के मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने बॉल आगे लेकर बढ़ रहे नीदरलैंड्स के खिलाड़ी नाथन एके को टैकल किया और एके मैदान पर गिर गए। जिसकी वजह से मैच रेफरी ने इसे फाउल दे दिया।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) December 10, 2022
रेफरी के इस फैसले नाराज होकर परेडेस ने गुस्से में बॉल को नीदरलैंड्स टीम के डगआउट में मार दिया। जिसके बाद डगआउट में बैठे डच खिलाड़ी तुरंत मैदान के अंदर आ गए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। मैच रेफरी ने मामले को बड़ी मुश्किल से संभाला और पेरेडेस के साथ बर्गुइस को येल्लो कार्ड दिखाया।
सेमीफाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
बात करें मुकाबले कि तो मैच के 35वें मिनट में अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर मेसी ने शानदार असिस्ट किया और नाहुएल मोलिना ने इस असिस्ट को गोल मे तब्दील किया। इसके बाद 73वें मिनट में अर्जेंटीना की टीम ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर 2-0 की बढ़त बना ली। इसके 10 मिनट बाद ही वॉट वेगहार्स्ट ने नीदरलैंड्स के लिए पहला और फिर इंजरी टाइम में भी लगातार गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। जिसकी वजह से मैच एक्सट्रा टाइम में गया और फिर अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में मुकाबले को 4-3 से अपने नाम किया।