पुर्तगाल को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा मोरक्को, फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला बना पहला अफ्रीकी देश, शकीरा और इमरान के ट्वीट वायरल!
फीफा वर्ल्ड कप 2022 पुर्तगाल को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा मोरक्को, फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला बना पहला अफ्रीकी देश, शकीरा और इमरान के ट्वीट वायरल!
- मैच के 42वें मिनट में यूसुफ एन नेसरी ने मोरक्को के लिए पहला और विजयी गोल दागा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। क्वार्टर फाइनल राउंड के तीसरे मुकाबले में शनिवार रात पुर्तगाल और मोरक्को की टीमें आमने-सामने थी। मोरक्को की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को 1-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुर्तगाल के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के साथ मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अरब-अफ्रीकी देश बन गया है।
— Sohaib (@ImSohaibirfan) December 10, 2022
मोरक्को की इस ऐतिहासिक जीत को देशवासी जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। मोरक्को के कासाब्लांका शहर में हजारों लोग सड़को पर उतरकर इस जीत का जमकर जश्न मनाया। फैंस ने खूब धूम मचाया और डांस किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोरक्को में पहली बार ऐसा माहौल देखने को मिला जब फैंस बीच सड़क पर उतरकर जश्न मना रहे थे। इसके अलावा मोरक्को की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न अरब और अफ्रीका के कई देशों में मनाया गया।
— Penthouse dreams (@joserealestate_) December 10, 2022
मोरक्को की इस जीत को सिंगर शकीरा और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी सेलिब्रेट किया। शकीरा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दिस टाइम फॉर अफ्रीका" यह साल 2010 में फीफा वर्ल्ड कप पर ही बनाए गए उनके थीम सॉन्ग का लिरिक्स है।
— Shakira (@shakira) December 10, 2022
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोरक्को की इस ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट कर कहा, "फुटबॉल विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए और पुर्तगाल पर जीत के लिए मोरक्को को बधाई। पहली बार कोई अरब, अफ्रीकी और मुस्लिम टीम फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल और उसके बाद भी उनकी सफलता की कामना करता हूं।"
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 11, 2022
बात करे इस मुकाबले की तो मोरक्को की टीम ने शुरु से आक्रमकर खेल दिखाया। लेकिन लगभग हाफ टाइम तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। लेकिन हाफ टाइम खत्म होने से ठीक पहले 42वें मिनट में यूसुफ एन नेसरी ने मोरक्को के लिए पहला गोल दागा। यूसुफ का यह गोल विजयी गोल भी साबित हुआ क्योंकि इसके बाद दोनों टीमें एक भी गोल नहीं दाग सकी। मोरक्को की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में 15 दिसंबर को गत विजेता टीम फ्रांस से भीड़ेगी।
— bintayiqbal