मोरक्को ने फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में रेफरी संचालन पर फीफा को आपत्ति दर्ज कराई

फीफा वर्ल्ड कप 2022 मोरक्को ने फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में रेफरी संचालन पर फीफा को आपत्ति दर्ज कराई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-16 14:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • मोरक्को यह मैच 0-2 से हारा था

डिजिटल डेस्क, रबाट (मोरक्को)। रॉयल मोरोक्कन फुटबॉल फेडरेशन ने फ्ऱांस के खिलाफ बुधवार के विश्व कप सेमीफाइनल में मेक्सिको के रेफरी केसर अर्टुरो रामोस पलाजुएलोस के प्रदर्शन को लेकर फीफा के पास आपत्ति दर्ज कराई है।

फेडरेशन ने कहा कि पलाजुएलोस ने मोरक्को को दो स्पष्ट पेनल्टी से वंचित कर दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि यह भी हैरानी की बात है कि वीएआर रूम भी उन्हें एलर्ट करने में विफल रहा।

मोरक्को फेडेरशन ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी राष्ट्रीय टीम के अधिकारों का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

शिन्हुआ ने खबर दी है कि फेडेरशन ने फीफा से आग्रह किया है कि वह विश्व कप सेमीफाइनल में मोरक्को टीम के खिलाफ हुए इस अन्याय के खिलाफ उचित कदम उठाये।

मोरक्को यह मैच 0-2 से हारा। फ्ऱांस की तरफ से थियो हर्नांडेज ने पांचवें मिनट और रेंडल कोलो मुआनी ने 79वें मिनट में गोल दागे। फ्ऱांस का रविवार को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना से मुकाबला होगा जबकि मोरक्को शनिवार को तीसरे स्थान के मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News