मेसी और अल्वारेज के शानदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, क्रोएशियाई टीम का टूटा सपना
फीफा वर्ल्ड कप 2022 मेसी और अल्वारेज के शानदार प्रदर्शन से फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, क्रोएशियाई टीम का टूटा सपना
- सेमीफाइनल मुकाबले में मेसी ने एक और अल्वारेज ने दो गोल दागे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट को अपनी पहली फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है। मंगलवार देर रात खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से मात देकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। अर्जेंटीना की टीम अब 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फ्रांस या मोरक्को से भीड़ेगी।
— Ram (@ramakrishna0013) December 13, 2022
अर्जेंटीना की टीम ने इस जीत के साथ अपने तीसरे खिताब की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं। वहीं क्रोएशियाई टीम का पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना सपना ही बन कर रह गया। 35 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी और 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज अर्जेंटीना की इस जीत के हीरो बने। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए क्रोएशियाई टीम को नेस्तानाबुत कर दिया। मेसी ने एक जबकि अल्वारेज ने दो गोल दागे।
— JioCinema (@JioCinema) December 13, 2022
अर्जेंटीना की टीम ने मुकाबले में शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा। टीम पूरे मैच में आक्रमक खेल दिखाते हुए क्रोएशियाई खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा। मैच में पहला बड़ा लम्हा 32वें मिनट में आया। क्रोएशियाई गोलकीपर की गलती की वजह से अर्जेंटीना को पेनाल्टी मिला। कप्तान मेसी ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 39वें मिनट में अल्वारेज ने दूसरा गोल कर अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दिलाई।
— Ramsey (@ramsey044) December 13, 2022
इसके बाद दोनों टीमें हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में क्रोएशियाई टीम ने वापसी करने की कोशिश की। लेकिन अर्जेंटीना की टीम ने काउंटर अटैकिंग खेल जारी रखते हुए मैच 69वें मिनट में तीसरा गोल करते हुए क्रोएशियाई टीम को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया। मेसी के शानदार पास को अल्वारेज ने गोल में बदल इस मैच में अपना दूसरा गोल दागा।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाना है। इस मैच की विजेता टीम 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से भीड़ेगी। अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर अपना तीसरा वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी।