Serie A: जुवेंटस ने लगातार 9वीं बार सीरी-ए का खिताब जीता, सेम्पोरिया को 2-0 से हराया
Serie A: जुवेंटस ने लगातार 9वीं बार सीरी-ए का खिताब जीता, सेम्पोरिया को 2-0 से हराया
- जुवेंटस ने लगातार 9वीं बार सीरी-ए का खिताब अपने नाम किया है
- जुवेंटस ने सेम्पोरिया को 2-0 से मात देकर सीरी-ए का खिताब जीता
डिजिटल डेस्क। इटालियन फुटबॉल क्लब जुवेंटस ने सेम्पोरिया को 2-0 से मात देकर सीरी-ए का खिताब जीता। जुवेंटस ने लगातार 9वीं बार लीग का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में जुवेंटस के लिए स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 52वें मिनट और फेडेरिको बर्नार्डेस्की ने 67वें मिनट में गोल दागे। लीग के इस सीजन में रोनाल्डो का यह 31वां गोल है।
We. Are. #Stron9er.
— JuventusFC (#Stron9er ) (@juventusfcen) July 26, 2020
CHAMPIONS OF ITALY 2019/20 #LiveAhead
इस लीग में जुवेंटस के अब भी 2 मैच बाकी हैं। उसका अगला मैच 30 जुलाई को कैग्लायरि से होगा। जुवेंटस लीग में 36 मैचों में से अब तक 26 जीती है और अंक तालिका में 83 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद इंटर मिलान के 36 मैचों में 76 अंक हैं। इस लिहाज से इंटर मिलान अंक तालिका में जुवेंटस से 7 अंक पिछे है। इसका मतलब यह है कि इंटर मिलान जुवेंटस को अंक तालिका में पिछे नहीं छोड़ सकती, तो लीग का खिताब उसका ही है।
Feelin" #Stron9er! #LiveAhead pic.twitter.com/Y29eJId7dJ
— JuventusFC (#Stron9er ) (@juventusfcen) July 27, 2020
Sorry coach! #Stron9er #LiveAhead pic.twitter.com/uy9qLrXqyD
— JuventusFC (#Stron9er ) (@juventusfcen) July 26, 2020
How strong?
CHAMPIONS OF ITALY STRONG!