फीफा वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमें हुई तय, जानिए कौन-सी टीम भीड़ेगी किससे?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 फीफा वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमें हुई तय, जानिए कौन-सी टीम भीड़ेगी किससे?
- सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया और फ्रांस बनाम मोरक्को के बीच खेला जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच चुका है। सेमीफाइनल मुकाबले की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। ब्राजील, इंग्लैंड और पुर्तगाल जैसी बड़ी टीम क्वार्टरफाइन मुकाबले में हारकर वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई। वहीं पीछली बार की वर्ल्ड चैम्पियन फ्रांस और उपविजेता क्रोएशियाई टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए दोबारा से सेमीफाइनल में जगह पक्की की। आइए जानते हैं किन-किन टीमों ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश किया और सेमीफाइनल मुकाबले में कौन-सी टीम किससे भीड़ेगी।
क्रोएशिया- रुस की मेजबानी में खेले गए 2018 फीफा वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम क्रोएशिया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्श दिखाया। क्रोएशियाई टीम ने उपविजेता की तरह खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को एक रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी सूटआउट के तहत 4-2 से मात देकर सेमाफाइनल मुकाबले के लिए प्रवेश किया।
अर्जेंटीना- दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में से एक लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने भी साल 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी सूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मोरक्को- फुटबॉल रैंकिग की 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। मोरक्को की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल को 1-0 से मात देकर फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनी।
फ्रांस- गत विजेता फ्रांस की टीम ने शनिवार देर रात लगातार दूसरी बार सेमीफाइन मुकाबले के लिए प्रवेश किया। तीन बार की विजेता फ्रांस ने 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड को 2-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बात करें सेमीफाइनल मुकाबले की तो 14 दिसंबर को अर्जेंटीन और क्रोएशिया की टीमें आमने-सामने होंगी। जबकि 15 दिसंबर को फ्रांस और मोरक्को की टीमें आपस में भीड़ेंगी। दोनों ही मुकाबले देर रात 12:30 बजे खेले जाएंगे।