English premier league: आर्सेनल ने चेल्सी के साथ खेला 2-2 से ड्रॉ
English premier league: आर्सेनल ने चेल्सी के साथ खेला 2-2 से ड्रॉ
- आर्सेनल के लिए गैब्रियल ने 64वें मिनट में और हेक्टर ने 87वें मिनट में दागे
- आर्सेनल ने मंगलवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला
- चेल्सी के लिए जोर्गिन्हो ने 28वें और कप्तान सीजर ने 84वें मिनट गोल किए
डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने मंगलवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला। चेल्सी के होमग्राउंड स्टैमफोर्ड ब्रीज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आर्सेनल की टीम 64 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेली। उसके डिफेंडर डेविड लुईज को 26वें मिनट में रेफरी ने रेड कार्ड देकर मैच से बाहर कर दिया था। लुईस पहले चेल्सी के लिए खेलते थे। मैच में जब तक वे मैदान पर रहे दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। दर्शक उनके बाहर होने पर जश्न मनाते दिखाई दिए।
मैच का पहला गोल चेल्सी के जोर्गिन्हो ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर किया। हाफटाइम तक चेल्सी 1-0 से आगे था। हाफटाइम के बाद आर्सेनल के युवा खिलाड़ियों ने एकजुटता दिखाई। उन्होंने डिफेंड के साथ-साथ लगातार अटैक भी किए। 64वें मिनट में गैब्रियल मार्सिनेली ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। 84वें मिनट में चेल्सी के कप्तान सीजर एजपिलिकुएटा ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। ऐसा लग रहा था कि चेल्सी मैच जीत जाएगा, तभी 87वें मिनट में हेक्टर बेलेरियन ने बाएं पैर से गोल कर मैच को 2-2 से बराबर कर दिया।